
*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.08.2021 जनपद देवरिया।*
थाना खामपार पुलिस द्वारा चोर व चेन स्नैचिंग गिरोह का किया गया पर्दाफाश, शातिर 09 लुटेरे गिरफ्तार, 02 लाख से अधिक नगद सहित 10 लाख की ज्वैलरी, 15 मोबाईल फोन बरामद, चोरी व लूट की कई घटनाओं का अनावरण।
दिनांक 27.08.2021 को थानाध्यक्ष खामपार मय हमराही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना खामपार क्षेत्रान्तर्गत भिंगारी बाजार शिवाजी चैक के पास से कुल 09 अभियुक्तों को 03 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.सलमान अंसारी पुत्र नियामत अंसारी सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना *कोतवाली जनपद देवरिया 02.शुभम बर्नवाल पुत्र प्रेमचन्द्र वर्नवाल सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया* , 03. रवि पटेल पुत्र दिनेश पटेल सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली देवरिया 04.अंकित चैरसिया पुत्र राधेश्याम चैरसिया सा० तिलई बेलवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया 05.रुस्तम असारी उर्फ टेपर पुत्र सेराज असारी सा० सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 06.अनिल कुमार वर्मा पुत्र स्वामी प्रसाद सा० हनुमान मंदिर के पास राधानगर थाना कोतवाली जिला देवरिया 07.रामचन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव उर्फ अकलू यादव सा० टीकमपार थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया (थाना भाटपार रानी का हिस्ट्रीशीटर) 08.अभिमन्यु सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह सा० सान्डा थाना गौरीबाजार जिला देवरिया 09.विजय चैहान पुत्र रमेश चैहान सा० बरारी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 02 लाख 07 हजार 500 रूपये नगद, 08 अदद सोने की चेन, 01 जोड़ी पायल, 01 अंगूठी, 01 जोड़ी कान का टप्स, 01 जोड़ी बाली, 15 अदद राहगिरों से छिनी गयी मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसाईकिल, जिसमें एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो सही नम्बर यूपी.52.क्यू.6766 जनपद देवरिया शहर से घटना कारित करने के उद्देश्य से चोरी किया गया था, इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के पास से 03 अदद अवैध देशी तमंचे, 05 अदद कारतूस एवं 05 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि देवरिया शहर में उनके द्वारा विभिन्न स्थानों से महिलाओं के गले से सोने की चेन, लोगों के हाथ से मोबाईल फोन को छिन लिया जाता था। काफी समय पूर्व घटना कारित करने के लिए देवरिया शहर से बरामद मोटरसाईकिल पैशन प्रो यूपी.52.क्यू.6766 की चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बीआर.28.एच.8986 बदल कर घटना कारित किया जाता था तथा बरामद अन्य 03 मोटरसाईकिल हम लोगों द्वारा खरीदी गयी है और इन्हीं मोटरसाईकिलों से हम लोग घटना कारित करते हैं, दिनांक 11.02.2021 को ग्राम पिपरा बघेल में एक घर का ताला तोड़कर वहां से जेवरात चोरी किये गये थे।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी 02 लाख 07 हजार 500 रूपये नगद, लगभग 10 लाख की ज्वैलरी, 15 मोबाईल फोन, अवैध शस्त्र, चोरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल से थाना कोतवाली पर चेन स्नैचिंग व मोबाईल छिनने के संबन्ध में पंजीकृत 09 अभियोगों तथा थाना खामपार पर चोरी के संबन्ध में पंजीकृत 01 अभियोग का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.सलमान अंसारी पुत्र नियामत अंसारी सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया
*02* *.शुभम बर्नवाल पुत्र प्रेमचन्द्र वर्नवाल सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया* ,
03. रवि पटेल पुत्र दिनेश पटेल सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली देवरिया
04.अंकित चैरसिया पुत्र राधेश्याम चैरसिया सा० तिलई बेलवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया
05.रुस्तम असारी उर्फ टेपर पुत्र सेराज असारी सा० सा० परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
06.अनिल कुमार वर्मा पुत्र स्वामी प्रसाद सा० हनुमान मंदिर के पास राधानगर थाना कोतवाली जिला देवरिया
07.रामचन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव उर्फ अकलू यादव सा० टीकमपार थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया
*गिरफ्तार अभियुक्त शुभम बर्नवाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*01* . *मु०अ०सं०* – *915* / *2017* *धारा* **392** *भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया।*
*02* . *मु०अ०सं०* – *917* / *2017* *धारा* *392* *भादवि* *थाना* *कोतवाली* *जनपद* *देवरिया* ।
*03* . *मु0अ0सं0* – *965* / *16* *धारा* *392* *भादवि थाना कोतवाली* *जनपद देवरिया* ।
*04* . *मु०अ०सं०* – *481* / *16* *धारा* *392* *भादवि थाना कोतवाली* *जनपद देवरिया* ।
गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र यादव थाना भाटपार रानी का हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-433/07 धारा-323,325,504,506 भादवि थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया
02. मु0अ0सं0-211/14 धारा 356,378,411 भादवि थाना जीआरपी भटनी जिला देवरिया।
03. मु0अ0सं0-1360/15 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
04. मु0अ0सं0-41/16 धारा 8/22 एनडीपीएस ऐक्ट थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।
05. मु0अ0सं0-00/20 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।
06. मु0अ0सं0-128/13 धारा 323,504,506 भादवि थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।
07. मु0अ0सं0 36/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।
बरामदगी का विवरणः-
01. 02 लाख 07 हजार 500 रूपये नगद,
02. 08 अदद सोने की चेन,
03. 01 जोड़ी पायल,
04. 01 अंगूठी,
05. 01 जोड़ी कान का टप्स,
06. 01 जोड़ी बाली,
07. 15 अदद राहगिरों से छिनी गयी मोबाईल फोन,
08. 03 अदद देशी तमंचा,
09. 05 अदद चाकू
10. घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसाईकिल जिसमें चोरी की पैशन प्रो सही नम्बर यूपी.52.क्यू.6766 है।