तमकुही रोड,सेवरही, पुल नही तो वोट नहीं,320,321,322 ,बूथ पर वोट का बहिस्कार , ए डी एम के मानने पर वोट चालू हुआ,उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज छठे चरण में प्रवेश कर चुका है आपका एक वोट प्रदेश की दशा और दिशा तय करेगा बहुत सालों से विधान सभा 331 तमकुही राज गोला पीपरा घाट बासी नदी पर पक्की पूल के निर्माण के लिए 320,321,322,बूथ पर वोट का बहिष्कार किया गया मौके पर पहुंच कर कुशीनगर , एडीएम महोदय आश्वासन दिए हैं की 12 मार्च के बाद कार्य को कराया जायेगा पिपरा घाट का यह वही पुल है जिसको बनवाने के लिए अजय कुमार लल्लू वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सन2012में कसम खाया था की जितने के बाद यहां पूल बनवा दूंगा मगर 10सालों तक जनता ने इन्तजार किया मगर कुछ नही हुआ इस बार जनता इनको हरा कर बदला चुकाने जा रही है यह के लोग कितना कष्ट झेल कर नदी पर करते है यह वही जानते है मगर प्रतिनिधि झूठ बोल कर अपना स्वार्थ सिद्ध करते और जनता को धोखा देते आए है इसी कारण यहां की जनता ने खिन्न होकर अबकी वोट का बहिस्कार किया था इस मौके पर पिपरा घाट ग्राम प्रधान रामजी निषाद,शिव जी रजक,इंदल यादव,सरल शर्मा,आदर्श यादव, सहित सभी लोगो ने वोट का बहिष्कार किया था,बाकी सभी क्षेत्रों में, राजपुर बगहा, मिश्रौली, कोटवां, रानीगंज,तमकुही रोड,सलेमगढ़, सिसवा नहर,तरया सुजान,खानगी,आदि क्षेत्रों में 65प्रतिशत शान्ति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों का विशेष श्रेय रहा,,रिपोर्ट,, पण्डित दिनेश तिवारी ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर अमूल्य रत्न न्यूज