यूक्रेन में फसें छात्र की सकुशल वापसी को जिलाधिकारी से लगाई गुहार
कासगंज।युद्धग्रस्त यूक्रेन में फसें अपने बेटे की भारत सकुशल वापसी के लिए परिजनों ने कासगंज जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। मामला कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र का है।यहाँ के गाँव खिंजरपुर के रहने वाले कृष्णपाल बधेल ने बीते दिन कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी को फरियाद करते हुए ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र शिवकुमार , यूक्रेन की जपोरिजिया स्टेट मेडिकल युनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। और उसकी चौथी साल की पढ़ाई चल रही है। पिता का कहना है। कि उनके बेटे को सुरक्षित भारत पहुंचने मे भारत सरकार मदद करे। विदित हो कि पिछले गुरूवार को रुसी सेना ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को स्वतंत्र देश घोषित करते हुए उन नवगठित देशों के आवाहन का हवाला देते हुए यूक्रेन के दर्जनों मिलेट्री बेस पर हवाई हमला करते हुए उनको तबाह कर दिया । रुस अभी भी यूक्रेन पर सैन्य व साइबर हमले बराबर कर रहा है। जिसके चलते भारत के 20000 के करीब छात्र जोकि मेडिकल व अन्य विषय की पढ़ाई करने वहाँ गये हुए, युद्धग्रस्त यूक्रेन में फसें है। ऐसे माहौल में छात्रों के परिवारों में चिंता व्याप्त है।
हालांकि भारत सरकार लगातार स्थित पर नजर रखते हुए छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रयासरत है। व वहाँ दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

