
शिकारपुर चौराहे पर वृद्ध की हुई अचानक मौत
महाराजगंज, शिकारपुर NH730 सड़क के बगल में चौराहे पर अचानक करमहा टोला घमहा चीनी मिस्त्री की मौत हो गई।
प्राप्त खबर के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा करमहा का टोला घमहा निवासी चीनी मिस्त्री गोरखपुर से आकर मैजिक से शिकारपुर चौराहे पर गाड़ी से उतरकर बगल में खड़ा हुए।इसीबीच चीनी की तबियत अचानक खराब हो जाने से उनकी शरीर कांपने लगी।इसी दौरान देखते ही देखते चीनी की अचानक उसी जगह मौत हो गई।लोगो के पहचान के मुताविक लोगो ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया।आनन फानन में परिजन आकर मृतक को अपने घर घमहा उठा ले गए ।