
[26/08, 22:44] JP JAISWAL: यूपी की 7500 बीयर की दुकानों पर लगने जा रही है यह मशीन, जानें नई व्यवस्था
यूपी में बीयर की दुकानों पर नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। यहां एक मशीन भी लगाई जाएगी। दरअसल जहरीली शराब की रोकथाम के लिए अब प्रदेश की शराब की दुकानों में प्वाइंट सेलिंग मशीन लगाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस दिशा में पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बीयर की दुकानों को शामिल किया गया है। प्रदेश भर में बीयर की लगभग 7500 दुकानों में इसे अगले दो महीने में लगाया जाएगा। इसकी जो खामियां आएंगी उसे दूर किया जाएगा।
*अमूल्यरत्न न्यूज़ मंडल संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
पिछले कुछ सालों में जहरीली शराब से बहुत लोगों की जान जा चुकी है। इसकी रोकथाम के लिए शराब की दुकानों पर प्वाइंट सेलिंग मशीन लगाने की बात थी। तकनीकी कारणों से इसे नहीं लगाया जा सका था। जिस कंपनी को ऑर्डर दिया गया वो उस संख्या में इसे बना नहीं पा रही थी। ऐसे में आबकारी मुख्यालय ने इसे अब चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है। शराब की तुलना में बीयर की दुकानें अपेक्षाकृत कम हैं। ऐसे में पहले चरण में इसे बीयर की दुकानों पर लगाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि दूसरे चरण में अंग्रेजी शराब की दुकान और तीसरे चरण में देसी शराब की दुकानों पर इसे लगाया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाने का निर्देश है। जल्द ही यह मशीन दुकानों पर लगाई जाएगी।