
अनलॉक को लेके योगी आदित्यनाथ ने की शक्ति, रात 10:बजे तक किसी हालात में दुकाने बंद करने का आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गति टीम 09 के साथ समीक्षा बैठक की. जहां अन्य राज्यों में बढ़ रहे करोना वायरस के केसेस को लेकर उन्होंने सावधान रहने की बात कही. मीटिंग में सीएम योगी ने नाइट कर्फ्यू को बेहद प्रभावी बनाए जाने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस टीम रात 10: बजे से पहले हुटर बजाकर चेतावनी जारी करें जिससे रात 10: बजे तक सभी दुकान है बंद हो जाए.
समीक्षा मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा. अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी. कुवैत प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात्रि 10:बजे के बाद रात्रि कालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए. पुलिस टीम हुटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करें. ताकि 10बजे तक दुकाने बंद हो जाएं. लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमे सीएम योगी ने कहा कि. एग्रेसिव टेस्टिंग. और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ -साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार637 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सार्वजनिक कोविद टेस्टिंग है। 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है