विदेशी मटर तस्करी में संलिप्त 12 पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर
महराजगंज,सिसवा बाजार मटर तस्करी मिलीभगत का पर्दाफाश सिसवा चौकी प्रभारी सहित 12 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर बीडियो हुआ वॉयरल SP ने की कड़ी कार्यवाही जिसमे सिपाही शरद यादव द्वारा वीडियो वायरल सिसवा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह मुख्य आरक्षी छोटेलाल एवं कोठीभार पर नियुक्त आरक्षी बृजेश रावत,मुलायम चौहान, शरद यादव, रोशन यादव, अभय शंकर यादव, आनंद यादव,अवनीश कृष्ण प्रशांत पाल, तूफान सिंह यादव, राहुल गौतम को किया गया लाइन हाजिर।इसीलिए कहा गया है कि अति सर्वत्र ….।

