*प्रेस नोट*
आज बड़े ही हर्ष के साथ बताने में आ रहा है की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष नयन बरनवाल जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भारत भुषण जी श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सलाहकार डाक्टर देवेन्द्र कुमार बघेल जी, राष्ट्रीय संवरक्षक श्री अजय कुमार उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने की दिशा में आज राष्ट्रीय संगठन मंत्री व मध्अयप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश ओझा एवं प्रदेश सचिव पंडित प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में संगठन विस्तार हेतु मंदसौर नगर में आनन्देश्वर मंदीर ऋषियानंद कालोनी में बैठक आयोजित की ,बैठक में मंदसौर नगर के वरिष्ठ व संगठन के अति प्रिय सदस्य पंडित धीरेंद्र कुमार नागर की उपस्थिती में आहुत की गई जहां उपस्थित भाई महेश जी कुमावत , भाई जितेंद्र जी कुमावत, भाई मुकेश जी कुमावत , भाई मंगल जी धनगर , भाई शुभम जी प्रजापत, भाई मंगल जी , भाई प्रकाश जी नागर ने संगठन के लक्ष्यों के बारे में जाना व संगठन में जुड़ने के लिए अपनी सहमति प्रदान की साथ ही साथ आस्वस्त किया की हम 10 दस जनवरी से पुर्व संगठन में समाहित होगे व आप सभी ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गणों के सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आभार भाई जितेंद्र जी कुमावत ने प्रसारित कीया

