इस घटना ने लोगों में दहशत फैला दी!
लुधियाना के एक होटल में एक युवक और युवती कमरा बुक करते हैं।
3 घंटे बाद युवक अकेले निकलकर बाहर जाने लगता है।
होटल मैनेजर पूछता है कि,
सर……
आप अकेले कहां जा रहे हैं?
आपकी महिला मित्र कहां है?
युवक कहता है।
मैं खाना लेने जा रहा हूं।
लेकिन जब उसे काफी देरी हो जाती है वह नहीं आता तो होटल मैनेजर जब कमरे में जाकर तलाशी लेता है।
तो उसके होश उड़ जाते हैं।
कमरे में अर्धनग्न अवस्था में उस युवक की महिला मित्र पड़ी होती है।
जिसके नाक से खून आ रहा होता है।
चोटों के निशान होते हैं और वह मर चुकी थी।
पुलिस पहुंचती है…..
जांच पड़ताल करती है।
सीसीटीवी फुटेज चेक करती है ।
और युवक को गिरफ्तार करती है।
तब जाकर पूरी कहानी से पर्दा उठता है।
दरअसल…..
युवक का नाम अमित निषाद है ।
जो कि पिछले काफी समय से महिला के संपर्क में था।
महिला दो बच्चों की मां थी।
जो अपने पति से अलग रहती थी।
अमित और महिला होटल में एक साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।
इसके बाद महिला शादी का दबाव बनाने लगती है।
जिसको लेकर अमित गुस्सा करने लगता है।
दोनों में विवाद इतना बढ़ जाता है की महिला कटर निकालकर अमित का प्राइवेट पार्ट काट देती है।
दर्द और गुस्से में अमित उसी कमरे में अपनी महिला मित्र रेखा का गला दबाकर खत्म कर देता है।
और वहां से फरार हो जाता है।
प्राइवेट पार्ट कटने की वजह से वह थोड़ी देर के लिए अस्पताल में भर्ती भी होता है।
हालांकि जब पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
तो अभी उसका इलाज पीजीआई से चल रहा है।

