हनीमून पर पत्नी का खुला राज, तो हनीमून बीच में ही छोड़कर वापस लौटी दोनों पत्नी ने खुद को किया खत्म!
अगली रात पति ने भी किया खुद को खत्म
इंसान का किया हुआ अगर घूम कर उसके वर्तमान में आ जाए तो कुछ ऐसी अनहोनी हो सकती है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता!
बैंगलोर के रहने वाले सूरज (36) और गणवी (26) की शादी 29 अक्टूबर को घूमघाम से होती है।
शादी के बाद देखो बंगलौर साथ रहे,
फिर 10 दिन का हनीमून पैकेज लिया श्रीलंका का और निकल दिए,
हनीमून के दौरान सूरज को गणवी के पहले के रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है, जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है।
गणवी और सूरज बीच में ही हनीमून छोड़कर वापस इंडिया आ जाते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों परिवार सुलह करवाने की कोशिश करते है, लेकिन बात नहीं बनती है।
गणवीं के घरवाले उसे 25 दिसंबर को मायके लेकर चले जाते है, मायके में पहुंचते ही थोड़ी देर बाद गणवीं खुद को खत्म कर लेती है।
कोहराम मच जाता है, सूरज अपनी मां को लेकर 1 हजार किलोमीटर की बाय रोड दूरी तय करके नागपुर एक होटल में पहुंचता है।
सूरज दो कमरे बुक करता है, रात 12 बजे के करीब जब मा सूरज के कमरे में जाती है तो सूरज को रस्सी से लटका हुआ पाया, देखते ही मां ने भी खुद को रस्सी से लटका लिया लेकिन,
रस्सी टूट गई जिससे आवाज हुई और लोग पहुंचे, सूरज को मृत घोषित कर दिया गया और मां का इलाज चल रहा है।
इस पूरी घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।

