*प्रेस विशेष*
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ – भारत के प्रमुख बरनवाल संतोष नयन जी, राष्ट्रीय महासचिव भारत भुषण श्रीवास्तव जी , राष्ट्रीय संरक्षक अजय उपाध्याय जी, व राष्ट्रीय सलाहकार देवेंद्र सिंह बघेल जी के नेतृत्व व मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित ओम प्रकाश ओझा एवं मध्यप्रदेश सचिव पंडित प्रदीप जी जोशी के सानिध्य पर मध्यप्रदेश के संगठन स्टार प्रचारक भाई राहुल मकवाना का कहना है ।
कि…….
मध्यप्रदेश में संगठन अनवरत रचनात्मक सेवा कार्यों
में लिप्त रहा है व आगे भी सेवा कार्य करने को अग्रसर है जिसका एक उदाहरण है ।
समाज के अंदर विडीयो द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है व फोटो के माध्यम से जारी किया जा रहा है कि जब एक ना समझ जानवर अपने प्रयासों से वफादार हो सकता है व सफलता प्राप्त कर सकता है।
तो हम तो बुद्धिजिवी मानव है हम क्यु ना भ्रष्टाचार को समाप्त करने का प्रयास करें जिस प्रकार यह जानवर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है ।
उसी प्रकार से हमारा अपना संगठन भी भ्रष्टाचारीयों को जड़ से समाप्त कर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बना सकते हैं।
इसलिए हम सब कृतसंकल्प लेंगे व साथ रहेंगे।
साथ साथ मिलकर चलेंगे व भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत ही बड़ा कारवां खड़ा करेंगे।
इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जी जान लगा देंगे मगर पीछे नहीं हटेंगे किसी के दबाव में नहीं रहेंगे सच्चाई को उजागर करने में हम और हमारी पूरी टीम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।

