*सराहनीय कार्य*
*इटावा पुलिस*
*#CRACKDOWN*
*कुल 25 निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र किये गये बरामद,*
*प्रेस नोट- दिनांक 14.12.2025*
*इटावा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र का निर्माण व तस्करी करने वाले 02 शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड में किया
गया गिरफ्तार,*
*कब्जे से 14 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अवैध तमंचा 315 बोर (अर्धनिर्मित), 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अवैध अधिया 315 बोर, 01 अवैध बन्दूक 12 बोर, 01 अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर, 01 अवैध रिवाल्वर 32 बोर (अर्धनिर्मित), 03 अवैध पिस्टल 32 बोर, 02 अवैध कारतूस 315 बोर, 03 अवैध जिन्दा कारतूस 5.56 एमएम बोर, 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 02 एण्ड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल चोरी की गयी (घटना में प्रयुक्त) एवं शस्त्र बनाने बाले उपकरण बरामद किये गये ।*
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में *एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बकेवर पुलिस* द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
*घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुराने अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है । इसी तरह जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं गिरोह बनाकर अवैध शस्त्र निर्माण/तस्करी जैसी घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/14.12.2025 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत इकनौर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम इकनौर तिराहे से आगे स्थित जंगल में कुछ अपराधी एकत्र होकर असलाहा का निर्माण कर रहे हैं । सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो अभियुक्त सज्जन सिंह के बांये पैर में तथा अभिषेक के दांये पैर में गोली लगी है जिन्हे घायल अवस्था में ग्राम इकनौर के जंगल से गिरफ्तार किया गया ।
*नोटः-* 01 अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी नगला मोढादेव थाना भरथना जनपद इटावा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 14 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अवैध तमंचा 315 बोर (अर्धनिर्मित), 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अवैध अधिया 315 बोर, 01 अवैध बन्दूक 12 बोर, 01 अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर, 01 अवैध रिवाल्वर 32 बोर (अर्धनिर्मित), 03 अवैध पिस्टल 32 बोर, 02 अवैध कारतूस 315 बोर, 03 अवैध जिन्दा कारतूस 5.56 एमएम बोर, 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 02 एण्ड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल चोरी की (घटना में प्रयुक्त) एवं शस्त्र बनाने बाले उपकरण बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध शस्त्र निर्मित कर जनपद इटावा व आस पास के जनपदो में पिस्टल व रिवाल्वर की तस्करी का कार्य करते हैं । जिस कारण हम लोगों द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था ।
*उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 415/2025 धारा 109 (पुलिस मुठभेड) 317(2)/318(4)/336(3)/338 बीएनएस व 3/5/7/10/25/27 A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सज्जन सिंह पुत्र विश्वनाथ निवासी सराय चोरी थाना भरथना जनपद इटावा उम्र करीब 46 वर्ष ।
2. अभिषेक पुत्र राकेश निवासी निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 21 करीब वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोगः*
1. मु0अ0सं0 415/2025 धारा 109 (पुलिस मुठभेड) 317(2)/318(4)/336(3)/338 बीएनएस व 3/5/7/10/25/27 A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा ।
*आपराधिक इतिहासः-*
*अभियुक्त सज्जन सिंह पुत्र विश्वनाथ ठाकुर*
1. मु0अ0सं0 231/16 धारा 307 भादवि0 थाना भरथना जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 233/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 22/16 धारा 25 A आर्म्स एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4. मु0अ0सं0 190/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेन पश्चिम जनपद कमिश्नरेट कानपुर ।
5. मु0अ0सं0 415/2025 धारा 109 (पुलिस मुठभेड) 317(2)/318(4)/336(3)/338 बीएनएस व 3/5/7/10/25/27 A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा । ।
*अभियुक्त अभिषेक पुत्र राकेश दोहरे*
1. मु0अ0सं0 281/21 धारा 380 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 347/21 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 348/21 धारा 401 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 351/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 415/2025 धारा 109 (पुलिस मुठभेड) 317(2)/318(4)/336(3)/338 बीएनएस व 3/5/7/10/25/27 A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा ।
*बरामदगीः-*
1. 14 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 03 अवैध तमंचा 315 बोर (अर्धनिर्मित) ।
3. 01 अवैध तमंचा 12 बोर ।
4. 01 अवैध अधिया 315 बोर ।
5. 01 अवैध बन्दूक 12 बोर ।
6. 01 अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर ।
7. 01 अवैध रिवाल्वर 32 बोर (अर्धनिर्मित)।
8. 03 अवैध पिस्टल 32 बोर ।
9. 02 अवैध कारतूस 315 बोर ।
10. 03 अवैध जिन्दा कारतूस 5.56 एमएम बोर ।
11. 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर ।
12. 03 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
13. 03 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर ।
14. 02 अवैध जिन्दा कारतूस 9 एमएम ।
15. 02 एण्ड्राइड मोबाइल ।
16. 01 कीपैड मोबाइल ।
17. 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) ।
18. 02 रंद्दा (1 छोटा,1 बडा)
19. 02 रेगमाल व 04 रेगमाल टुकडों में ।
20. 02 लोहा काटने की आरी
21. 03 हथौडा (लकडी के बैंट वाली)
22. 02 हथौडी (लोहे की)
23. 03 रेती तिकोनी
24. 03 रेती लोहे की
25. 01 जमूडां
26. 02 प्लास
27. 03 पेचकस
28. 02 छैनी,
29. 05 सुम्मी
30. 01 डिब्बी पेच
31. 01 इंची टेप
32. 06 लोहा काटने की आरी की पत्ती
33. 24 रिपिट
34. 01 धार पत्थर
35. 01 संडासी लोहे की
36. 02 चार्जिंग टार्च
37. 02 बण्डल बीडी
38. 03 माचिस
39. 01 भाथी
40. 01 लोहे की बांक
41. 02 लोहे के गाटर की निहाई
42. 06 नाल अर्धनिर्मित लोहे की
43. जला व अधजला कोयला
44. 01 फावडा
45. 01 तसला
46. 01 बाल्टी
47. 01 समसी
*पुलिस टीमः-*
*प्रथम टीमः-* प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय टीम ।
*द्वितीय टीमः* – उ0नि0 श्री विपिन कुमार थानाध्यक्ष बकेवर, उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार, उ0नि0 श्री दयाशंकर वर्मा, का0 मनोज कुमार, का0 शुभम सैनी, का0 अनुज कुमार, का0 पंकज कुमार, हे0का0 संजीव कुमार, का0 सतीश कसाना, का चिराग शर्मा, का0 विजय कुशवाह, का0 रवि पवार, का0 कपिल कुमार, चालक का0 अखलेश कुमार ।
*नोटः-* *उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।*

