नीले ड्रम वाली मुस्कान की बेटी देखना चाहता बॉयफ्रेंड साहिल: मेरठ में जेल प्रशासन से इच्छा जताई; बच्ची के जन्म के बाद बदला व्यवहार
.मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान का व्यवहार बदल गया है। वह अब पहले जैसी एग्रेसिव नहीं है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान दिनभर अपनी नवजात
बच्ची को सीने से लगाए रखती है और पूरे समय उसकी देखभाल में लगी रहती है।
मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी राधा को अपने प्रेमी साहिल को दिखाने की इच्छा जताई है। साहिल भी जेल में इस बच्ची से मिलना, उसे देखना चाहता है। मुस्कान-साहिल दोनों ने जेल प्रशासन से यह बात कही हैं। हालांकि जेल के नियमों के मुताबिक, उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली है।
मुस्कान ने 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में बेटी को जन्म दिया था। सौरभ के परिवार ने नवजात का डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बेटी सौरभकी होगी, तभी स्वीकार करेंगे।
बेटी को सीने से लगाए रहती है मुस्कान
मुस्कान जेल में रहकर बच्ची की परवरिश कर रही है। जिस बैरक में वह बंद है, वहां चार अन्य महिला बंदियां भी रहती हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं। जेल प्रशासन ने इन सभी महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए खानपान, गर्म कपड़े, दूध और चिकित्सीय सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं।
वीसी से हो सकती है मुलाकात
मुस्कान और साहिल दोनों अलग-अलग बैरक में बंद हैं, इसलिए जेल नियमों के तहत वे सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC)के दौरान एक-दूसरे को देख सकते हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि बच्ची को दिखाने का निर्णय नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुसार लिया जाएगा।
मुस्कान के व्यवहार में बड़ा बदलाव
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया- शुरुआती दिनों में मुस्कान नशे की आदी थी। लेकिन मां बनने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गई है। अब वह धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेती है और खुद को सुधारने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय संवाददाता

