इस लंबी चोंच वाली महिला को हल्के में ना लें, अब तक 500 से भी ज्यादा लोगों को अपने हुस्न का मजा चखा चुकी है, और जिसको भी मजा चखवाया उसके टीन टपरे तक बिकवा दिये
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का जहाँ एक रागिनी शर्मा नाम की युवती ने इंस्टाग्राम से एक MBA के छात्र को फसाया, फिर मुलाकात के लिये होटल बुलाया, यहाँ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 2 लाख की डिमांड की, लड़के ने तुरंत ही साफ-साफ मना कर दिया कि मैं तुम्हें एक रूपये नहीं देने वाला, जहां कंप्लेंन करना है कर दो.
लड़की ने फिर पुलिस को फोन लगाया, ये पुलिसकर्मी वही थे जो पहले से ही लड़की से मिले हुए थे, मात्र 2 मिनट के अंदर ही होटल पहुंच गए और लड़के को धमकाने लगे, बोले साले बलात्कार के केस में जिंदगी भर जेल में सड़ेगा, इससे अच्छा 2 लाख दे दे और राजीनामा कर ले
लड़के ने कहा ठीक है सर आपकी बात से मैं सहमत हूं मुझे फोन करने दीजिए मैं मंगवाता हूं पैसे, लड़के ने अपनी बहन को फोन लगाया और सारी बात साफ-साफ बता दी, जिसके बाद लड़की ने जबलपुर के पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय को कॉल किया, पुलिस कप्तान ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल ही कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव को घटनास्थल पर भेजा, CSP साहब जैसे ही होटल पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी, दलाल और लड़की मौके से दुम दबाकर भागने लगे, जिनको दौड़कर पुलिस फोर्स ने पकड़ लिया
फिर सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, CSP साहब ने कप्तान को पुलिस के संलिप्त होने की बात बताई. जिसके बाद कप्तान साहब थाने के लिए रवाना हुए, और थाने पहुंचकर तत्काल ही दोनों सिपाहियों को पहले लाइन अटैच किया फिर लड़की की कॉल डिटेल में सिपाहियों के नंबर आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया, अब लड़की के साथ-साथ दोनों दलाल और दोनों सिपाहियों को भी जेल भेजा जा रहा है।
सस्पेंड सिपाहियों के नाम सचिन जैन और सिद्धार्थ सिंह बताया जा रहा है, दोनों ही यादव कॉलोनी चौकी में तैनात थे।

