ट्यूशन टीचर से अवैध संबंध पर पत्नी ने किया सुसाइड: मरने से दो घंटे पहले भाई को फोन कर बोली-आकर ले जाओ, ये मार रहे हैं, ऑडियो
बिठूर में ट्यूशन टीचर से अवैध संबंध के विरोध में विवाहिता ने फंदे पर लटक कर जान दे दी।
मरने से दो घंटे उसने अपने भाई को रोते हुए फोन किया- कि ये आदमी हमें मार रहा है, हमे ले जाओ आकर।
परिजन घर पहुंचे तो विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला, ससुरालीजन मौके से फरार हो चुके थे।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया
भावनीपुर निवासी राजमिस्त्री दिनेश की वर्ष 2014 में किरन राजपूत उर्फ मुन्नी देवी (28) के साथ शादी हुई थी।
उनके दो बच्चे श्रवण और गोलू हैं।
भाई शिवराम और विजय ने बताया कि बीते 2 साल से बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव की ही एक युवती घर आती थी।
जिससे बहनोई दिनेश के अवैध संबंध हो गए थे।
जानकारी होने पर बहन ने विरोध कर उसे बच्चों को ट्यूशन छुड़वा दिया था।
आरोप है कि बहनोई इसके बावजूद लगातार उससे मिलता रहा, विरोध करने पर बहन के साथ गाली-गलौज करता रहा।
बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे बहन का उनके पास फोन आया, जिसमें रोते हुए उसने बताया कि दिनेश ट्यूशन टीचर को साथ रखने का दबाव बना रहा।
मना करने पर मारपीट कर
गाली-गलौज कर रहा।
उसने रोते हुए कहा कि मुझे आकर अपने साथ ले जाओ।
विजय ने बताया कि शाम 4:30 बजे पड़ोसी ने बहन के फांसी लगाने की जानकारी दी।
जब तक वह मौके पर पहुंचे, जहां बहन का फंदे पर लटकता शव मिला।
ससुरालीजन बच्चों को लेकर घर से भाग निकले थे।
मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया।

