*प्रेस नोट जनपद बलरामपुर*
दिनांक 26.11.2025
*बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,
आला कत्ल बरामद*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 25.11.25 को वादिनी श्रीमती पूनम उर्फ फूला पत्नी चन्द्रभान गौतम उर्फ मंगतू पुत्र प्रभू गौतम निवासी ग्राम सिरसिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दिया कि मेरे पति चन्द्रभान गौतम उर्फ मंगतू घर से खेत देखने व सब्जी लेने गए थे परन्तु शाम तक नही लौटे तब कुछ लोगो के साथ मै उनकी तलाश कर रही थी कि अगले दिन सुबह गांव के ही लोगो से मुझे पता चला कि मेरे पति का शव खेत में पड़ा हुआ है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है। इस सूचना के आधार पर थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 225/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना में टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में-*
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/2025 धारा 103(1)/ 61(2)बीएनएस की विवेचना के क्रम में पाए गए इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्त क्रमशः1.चन्दन पुत्र गुड्डू निवासी कटैय्याभारी थाना पचपेडवा बलरामपुर 2.सूरज गौतम पुत्र राजू पेन्टर निवासी गौराभारी थाना पचपेडवा बलरामपुर को बहद ग्राम त्रिलोकपुर से गिरफ्तार किया गया तथा 3. वादिनी/अभियुक्ता पूनम उर्फ फूला पत्नी चन्द्रभान गौतम उर्फ मंगतू पुत्र प्रभू गौतम निवासी ग्राम सिरसिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को बहद ग्राम सिरसिहवा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
*पूछताछ का विवरण*
मुकदमा उपरोक्त की वादिनी श्रीमती पूनम से पूछताछ की गई तो बताई कि मै अपने पति चंद्रभान के मौसेरे भाई चंदन पुत्र गुड्डू निवासी कटैया भारी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर से प्रेम करती थी दिनांक 23.11.2025 को मेरे पति ने मुझे चंदन के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में देख लिया और हमें मारा-पीटा इसी बात से नाराज होकर अपने पति को रास्ते से हटाने का ठान लिया और अपने प्रेमी चंदन और उसके साथी सूरज गौतम के साथ मिलकर अपने पति को मारने का प्लान बनाया और अगले दिन जब मेरे पति घर से बाहर गए तो चंदन और उसके साथी सूरज गौतम ने मेरे पति को पास के ही सागौन के बाग में ले जाकर शराब पिलाया और गमछे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दिया, उक्त हत्या में वादिनी मुकदमा अर्थात मृतक की पत्नी पूनम तथा प्रेमी चंदन एवं प्रेमी का मित्र सूरज की संल्पिता प्रमाणित पाई गई साक्ष्य के आधार पर मृतक की पत्नी पूनम उर्फ फूला तथा उसके प्रेमी चंदन तथा प्रेमी के मित्र सूरज की गिरफ्तारी करते हुए अभियुक्तगण के निशानदेही से आला कत्ल गमछा तथा मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पताः-*
1-चन्दन पुत्र गुड्डू निवासी कटैय्याभारी थाना पचपेडवा बलरामपुर
2-सूरज गौतम पुत्र राजू पेन्टर निवासी गौराभारी थाना पचपेडवा बलरामपुर
3-मुकदमा वादिनी/अभियुक्ता पूनम उर्फ फूला पत्नी चन्द्रभान गौतम उर्फ मंगतू पुत्र प्रभू गौतम निवासी ग्राम सिरसिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
*बरामदगी*
1-घटना में प्रयुक्त आला कत्ल गमछा
2- मृतक का मोबाइल फोन
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- प्र0नि0 श्री ओमप्रकाश चौहान थाना पचपेडवा बलरामपुर
2-उ0नि0 रमाकान्त त्रिपाठी
3- उ0नि0 विजयनाथ यादव
4-हे0का0 जितेन्द्र सिंह
5- हे0का0 अजय यादव
6-म0का0 प्रीति शर्मा
7-म0का0 संदीपा गुप्ता

