बस्ती: रिश्तों को शर्मसार और मानवता को झकझोर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
शादी के महज एक सप्ताह के भीतर ही एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवा दी।
पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित पत्नी, प्रेमी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के पर्दाफाश के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटनाक्रम के मुताबिक, दिवंगत अनीश निवासी बेदीपुर, परसरामपुर की शादी उसके मामा की बेटी रुकसाना के साथ हुई थी।
परिवार में खुशी का माहौल था और नई-नवेली दुल्हन का स्वागत धूमधाम से किया गया था।
लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि दुल्हन के लिबास में एक साजिश घर में प्रवेश कर रही है।
आरोपित महिला का शादी से पहले ही रिंकू कन्नौजिया निवासी महुआडाबर, गौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह इस शादी से खुश नहीं थी और अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी।
शादी के सात दिन बाद ही पत्नी रुकसाना ने रिंकू के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान तैयार किया।
योजना के तहत, कातिल पत्नी ने पति की जानकारी प्रेमी को दी। प्रेमी ने गुरुवार 20 नवंबर की शाम करीब सात बजे अनीश की उसके गांव के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की, तो शक की सुई पत्नी पर ही गई।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की और पत्नी के मोबाइल की काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) खंगाली, तो प्रेमी के साथ लगातार बातचीत के सबूत मिले।
पत्नी पुलिस की सख़्ती के सामने टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी रिंकू और उसके साथी शिवा साहनी (निवासी महुआडाबर) को भी गिरफ्तार कर लिया।

