तस्करी पर करारा प्रहार! चौक पुलिस ने दबोची 18 बोरी लावारिस लहसुन, कस्टम को सौंपी कार्रवाई।
स्थानीय संवाददाता……
महराजगंज……
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चौक थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बसवार (सिवान) क्षेत्र से 18 बोरी लावारिस लहसुन बरामद कर तस्करी नेटवर्क पर एक और चोट की है।
लगभग 3:30 बजे हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव और धर्मेन्द्र कुमार गश्त व तस्करी रोकथाम ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध लावारिस माल होने की खबर मिली।
टीम तुरंत मौके पर पहुँची और खेत किनारे रखी सभी 18 बोरियों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बरामद माल को कस्टम अधिनियम 1962 की धारा 111 के तहत विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग, निचलौल को सौंप दिया।
प्राथमिक जांच में तस्करी की आशंका गहराई है, जिसके चलते माल को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती इलाके में अवैध तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है।
बरामद लहसुन की उत्पत्ति, तस्कर गिरोह और संभावित नेटवर्क को लेकर आगे की जांच अब कस्टम विभाग करेगा।
चौक पुलिस की यह कार्रवाई सीमा पार तस्करी पर सख्ती के स्पष्ट संकेत दे रही है।

