तालाब में जलकुंभी के बीच तैरती रही जिंदगी ,नवजात बच्ची को ग्रामीणों ने बचाया, पुलिस की तत्परता से बाल संरक्षण इकाई को सौंपी गई
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज…… जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा महराज गांव में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया।
जब ग्रामीणों ने तालाब में जलकुंभी के बीच एक नवजात बच्ची को तैरते हुए देखा।
दृश्य इतना विचलित करने वाला था कि मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
चमत्कारिक रूप से बच्ची जीवित थी।
उसे तुरंत सीएचसी बनकटी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।
वहीं, थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि बच्ची को तालाब में किसने और क्यों छोड़ा।
पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी जारी है।
फिलहाल, बच्ची को बाल संरक्षण इकाई महराजगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।

