निचलौल में भीषण सड़क हादसा — तीन दोस्तों की बाइक को रफ्तार ने छीना, सिसवा का राहुल मौत के आगोश में, दो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे!
स्थानीय संवाददाता…… कैलाश सिंह
महराजगंज ,निचलौल:
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। झुलनीपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सिसवा बाजार निवासी राहुल (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस (22 वर्ष) और शिवा (20 वर्ष) की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब नौ बजे हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झुलनीपुर की ओर से लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद राहुल (22) को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिंस और शिवा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि तीनों युवक किसी काम से झुलनीपुर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।
पुलिस कर रही जांच, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
ग्रामीणों ने की स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर रात के समय रोशनी की व्यवस्था नहीं है। अंधेरे और खराब सड़क के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

