 
                *देवबंद से सनसनी: युवक ने खुलेआम अवैध हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस अब तक लाचार — कानून व्यवस्था की पोल खुली, जनता बोली– “अपराधी बेखौफ, पुलिस बेअसर!”*
सहारनपुर/देवबंद। उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित धार्मिक और संवेदनशील शहर देवबंद से बड़ा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया और आम जनता में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई। करोड़ों की आबादी वाले प्रदेश में योगी सरकार अपराध पर नकेल कसने की बात करती है, वहीं देवबंद का यह मामला कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
वायरल वीडियो में आरोपी युवक न सिर्फ बेखौफ नज़र आता है, बल्कि मानो कानून को खुली चुनौती देता दिखाई देता है। इसके बावजूद देवबंद पुलिस की ओर से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और सक्रियता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी खुलेआम हथियार लहराने की हिम्मत न कर सके।
सूत्रों के मुताबिक मामला अब उच्च अधिकारियों तक पहुँच गया है और डीजीपी कार्यालय को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है। देवबंद थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने मांग उठाई है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए और ऐसे तत्वों को सख्त सजा दी जाए ताकि शहर की शांत फिज़ा में किसी प्रकार का भय न फैले।
जनसमर्थन से उठी आवाज़ है कि यदि इस मामले में पुलिस ने त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई नहीं की तो इसका गलत संदेश जाएगा और अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। फिलहाल शहर में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग पुलिस से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
—
✍️ रिपोर्ट — सुमन सिंह राठौड़
📞 8217568083

 
                         
                     
  
  
  
  
  
                                     
                                     
                                     
                                    