
लालचंद यादव का घर बना बारूद का ढेर! बिजली ट्रांसफार्मर लटका मौत के साए में, विभाग बना मूकदर्शक”
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खास में बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। गांव निवासी लालचंद यादव के घर के ठीक बीचों-बीच एक बड़ा बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे पूरे गांव को बिजली आपूर्ति होती है।
बताया जा रहा है कि इसी मकान में लालचंद यादव अपने पूरे परिवार—लगभग 12 सदस्य (महिला, पुरुष व बच्चे)—के साथ रहते हैं। घर में 10 से अधिक गाय-भैंस भी हैं। ट्रांसफार्मर के ठीक ऊपर और आसपास बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि “जिस दिन यह तार या ट्रांसफार्मर गिरा, उस दिन यह घर स्मशान बन जाएगा।”
ग्रामीणों ने बताया कि इस खतरनाक स्थिति की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की उदासीनता से लोगों में रोष है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर यह ट्रांसफार्मर कभी घर पर गिरा, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी मौके पर आकर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर हटवाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले बचाव हो सके।