
डीएम से मिले तमो मार्शल आर्ट के
खिलाड़ी व प्रशिक्षक
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज श्याम नगर भैसा के तमो मार्शल आर्ट खिलाड़ीयों का एक प्रतिनिधिमंडल अपने टीम कोचपंचम डिग्री ब्लैक बेल्ट राजेंद्र विश्वकर्मा के दिशा निर्देश में डीएम संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात किया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने प्रशिक्षक राजेंद्र विश्वकर्मा को बीते 21 सितंबर को कोलकाता में हाल आप फेम से सम्मानित ब्लैक बेल्ट सिहान राजेंद्र विश्वकर्मा को जनपद आगमन पर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ उपस्थित सभी मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया तथा उनसे बातचीत के दौरान कहा कि मार्शल आर्ट सीखने से स्वयं की सुरक्षा की जा सकती है, मिशन शक्ति के बारे में भी खिलाड़ियों को बताकर उन्हें जागरूक किया।बीते 21 सितंबर को कोलकाता के प्रेस क्लब में आयोजित खेल रत्न अवॉर्ड समारोह में उपस्थित जनपद महाराजगंज के तमो मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट सिहान राजेंद्र विश्वकर्मा को हाल आफ फेम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।जनपद आगमन पर दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के द्वारा संचालित तमो मार्शल आर्ट के खिलाड़ीयों व विद्यालय परिवार में उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य करुणामणि पटेल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमेश चंद पटेल,प्रभारी मनमीत पटेल, राहुल जायसवाल, विमलेश पांडे, राजेंद्र कुमार, विश्वजीत गिरी, नेहा पटेल,उषा सिंह, नेहा मद्धेशिया, शिल्पा वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।