
महाराजगंज:
मटकोपा में तालाब से मिलीं दो सहेलियों
की लाशें, गांव में मची सनसनी
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,घुघली थाना अंतर्गत आज दिनांक 09.09.25 को शाम समय करीब 18.50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली से जरिए मेमो सूचना प्राप्त हुई कि नीता साहनी पुत्री झिंगुरी साहनी उम्र करीब 18 वर्ष व कहकसा खातून पुत्री अलाउद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण मटकोपा थाना घुघली जनपद महाराजगंज को परिजनों द्वारा मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर लाया गया है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा घुघली मय हमराही कर्मचारीगण के मौके पर पहुंचे तो उक्त के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा बताया गया कि नीता व कहकसा दोनों सहेलियां थीं। दोनों आज दिनांक 09.09.25 को समय करीब 12:00 बजे दोपहर में एक साथ घास काटने के लिए घर से बाहर गई थीं कि काफी देर हो जाने के पश्चात घर नहीं लौटने पर परिजनों तथा गांव के लोगों द्वारा तलाश करने पर गांव के बाहर उत्तर दिशा में ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा स्थित तालाब के किनारे चप्पल व घास काटने वाला हंसिया व बोरी मिले। उक्त दोनों लड़कियों के तालाब में डूबने की शंका पर गांव के लड़कों द्वारा तालाब में उतरकर उनकी तलाश की गई जहां तालाब में डूबी हुई उक्त दोनों लड़कियां मिलीं जिनको तत्काल बाहर निकालकर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।