
सदर विधायक के हाथो से विधि विधान से पूजन कर सड़क निर्माण की रखी गई आधारशिला
गांव गांव तक सड़क,बिजली,पेयजल
और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचना बीजेपी का लक्ष्य__ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज ,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मिठौरा ब्लॉक के नंदना में भूपेंद्र सिंह के खेत विश्वनाथपुर पंडवनीया होते हुए मठिया टोला लक्ष्मीपुर एकड़ंगा मार्ग का पूरे विधि-विधान के साथ पूजन कर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य केवल कागजों पर सीमित नहीं रहते, बल्कि धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी, समय की बचत होगी ।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुंचाई जा रही हैं। उनका लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी सुविधाओं का विकास हो, जिससे पलायन कम हो और युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है, और जनता के सहयोग से विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि गांव के विकास से ही देश का वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि गांव हमारी संस्कृति, परंपरा और अर्थव्यवस्था की नींव हैं। यदि गांवों में बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और रोजगार की व्यवस्था होगी, तो वहां के लोग पलायन नहीं करेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सीधे ग्रामीणों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल-जल योजना जैसे प्रयास गांवों की तस्वीर बदल रहे हैं। विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लें और स्वच्छता, शिक्षा तथा एकजुटता पर ध्यान दें, ताकि गांव आत्मनिर्भर बन सके और देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य केवल कागजों पर सीमित नहीं रहते, बल्कि धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी, समय की बचत होगी विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुंचाई जा रही हैं। उनका लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी सुविधाओं का विकास हो, जिससे पलायन कम हो और युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर मिल सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है, और जनता के सहयोग से विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। उन्हों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करें, ताकि क्षेत्र का हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय दिनेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता गिरिजेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय गौड़, मंडल महामंत्री घरभरन मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता,मंडल मंत्री रामरमन शाही, प्रधान कन्हैया साहनी, प्रधान उमेश साहनी, प्रधान राम नाथ विश्वकर्मा, बूथ प्रमुख हरिश्चंद्र साहनी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता सुनील यादव,पूर्व प्रधान अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, सुनील कुमार शाही सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।