
महाराणा प्रताप स्कूल में शिक्षा समिति में बड़ा फर्जीवाड़ा, दो पर मुकदमा दर्ज !
59 फर्जी सदस्यों से कराया गया चुनाव, खुद को घोषित किया अध्यक्ष-प्रबंधक – शिवानी विश्वास की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस।
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,सिविल लाइंस स्थित प्रताप शिक्षा
समिति में जबरन कब्जे और फर्जीवाड़े की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। संस्था की प्रबंधक शिवानी विश्वास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवानी विश्वास ने आरोप लगाया है कि राम सिंगर सिंह और राधेश्याम पटेल ने संस्था पर अवैध कब्जे की साजिश के तहत 59 फर्जी नामों की सदस्य सूची तैयार की और उसके आधार पर फर्जी चुनाव करवा कर खुद को अध्यक्ष व प्रबंधक घोषित कर लिया। इस मामले में सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने जानकारी दी कि शिवानी विश्वास की तहरीर पर राम सिंगर सिंह व राधेश्याम पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) और 340 (2) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शिवानी ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और संस्था को जबरन हथियाने का प्रयास जारी है।