
✍️
*दिनदहाड़े असलहे के बल पर युवती का किया अपहरण, कार से भागे*
अम्बेडकरनगर:- जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस जांच में जुटी,
मॉडर मऊ की तरफ गाड़ी से युवती को लेकर भागे अपहरणकर्ता, असलहा दिखाकर किया अपहरण,
युवती के पिता पूर्व प्रधान है।
जहांगीरगंज थाना
जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर की है युवती।
नेवारी दुराजपुर की चार युवतियाँ आज दोपहर जा रही थी जहांँगीरगंज बाजार।
गनपतपुर के पास कार सवार बदमाशों ने चारों युवतियों को रोका और एक पूर्व प्रधान की 22 वर्षीय पुत्री को जबरिया असलहे के बल पर कार में बैठा लिया।
अन्य तीनों युवतियों ने प्रतिरोध किया तो बदमाश उन पर असलहा तान दिए और आसानी से पूर्व प्रधान की पुत्री को अपहरण कर भाग निकले।
दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जहांँगीरगंज थाने पर सैकड़ो लोगों का मजमा लग गया।
हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। लोग जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटे हुए हैं।
फिलहाल दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना ने लोगों में भय एवं दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही,
अभी तक किसी भी जिम्मेदार उच्चाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया गया👇