
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की
महिलाओं ने धूमधाम के साथ बनाया तीज का त्यौहार……….
स्थानीय संवाददाता
आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हरियाली तीज का त्योहार बड़ोत नगर के रेलवे कॉलोनी में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सभी बहनों ने मेहंदी लगाई और झूला झूल कर सावन के गीतों पर नृत्य भी किया सभी ने एक दूसरे से मिलकर तीज की बधाई दी और अनेक तरह के कार्यक्रम भी किए गए आरती ने तेज क्विज का प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान तनु राणा ने ड्रेस प्रतियोगिता में प्राप्त किया और तृतीय स्थान ज्योति तोमर ने कैटवॉक में प्राप्त किया इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सभी महिलाओं को श्रगार का सामान वितरण किया गया इस मौके पर आशा ग्रोवर ने बताया कि इस दिन माता पार्वती ने तपस्या करके भगवान शिव को पाया था सावन में तीज का त्यौहार का बहुत ही महत्व है और सभी महिलाएं झूला झूलते हुए जो भी गीत गाती हैं वह महिलाओं को बहुत ही सुकून देते हैं और यह परंपरा हमारे यहां सदियों से चली आ रही है इस परंपरा को हम सबको ऐसे ही मिलजुल कर बनाना चाहिए इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन से ममता अरोरा,आशा ग्रोवर,कांता राजपूत,मोनिका,अंजली,पारुल शर्मा,संजना जैन, दीपाली जैन, ज्योती तोमर,आरती, ममता अरोरा, तनु राणा ,भारती आदि ने तीज का त्योहार मनाया