
बिना आदेश कर रहे जमीन की पैमाईश, ग्रामीणों में भय का माहौल, पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, नगर पंचायत परतावल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा छातीराम तप्पा विरैचा में तैनात हल्का लेखपाल एवं मुंशी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी सक्षम आदेश के यह कर्मचारी गांव में जमीन की पैमाईश कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लेखपाल और मुंशी बिना किसी सूचना के अचानक खेतों में पहुंचकर पैमाइश करते हैं। न तो इसकी कोई जानकारी ग्राम प्रधान को दी जाती है, न ही संबंधित ग्रामीणों को विश्वास में लिया जाता है। इससे ग्रामीणों को यह आशंका हो रही है कि कहीं उनकी जमीन पर कोई जबरन कार्रवाई न कर दी जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों की जांच कराई जाए और यदि दोषी पाए जाएं तो उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को बिना वजह परेशान न होना पड़े।
इस मामले से पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर एक प्रार्थना पत्र और न्याय की मांग की इस मौके पर निर्भय सिंह, संजय सिंह,रामबदन, विजय प्रताप सिंह, कमलेश, रामजतन, अशोक कुमार सिंह,जोखन सिंह, बीरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, विनोद शर्मा,अरविंद कुमार,नागेंद्र सिंह, नगीना आदि उपस्थित रहे।