
शेख अलीम म. प्र. अल्पसंख्यक
के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कांग्रेस का जन्मदिन मनाया गया.
स्थानीय संवाददाता
इंदौर… जिला कोर्ट परिसर मे कल 22 जुलाई को दोपहर दो बजे शेख अलीम जी कांग्रेस के पूर्व पार्षद का जन्मदिन पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल Advocate के सानिध्य में मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह गंभीर शेरा रमेश विश्कर्मा एडवोकेट हरीश वंधावरें राजेंद्र जयसवाल पार्षद. अनोखी लाल. सुरेश चौहान. जानकीलाल पटेरिया इंटक नेता. रमेश चावुरकर. एजाद खान. मैडम सलोनी. खुर्शीद मंसूरी.विजय कुशवाहा. गायक. अकबर.किशन भालसे. भीम सिंह सोलंकी. सुख देव खरबरीकर एडवोकेट राजकुमार.कोशल एडवोकेट राजेंद्र सिंह तोमर. साजिद कुरैशी. प्रकाश चंन्द्र शर्मा.सहित सभी ने जन्मदिन की बधाई दी. शाल और दुपट्टे से स्वागत किया. और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.आभार सौरभ वर्मा ने माना संचालन सुरेश चौहान ने किया