
प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनांक-23.07.2025
क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन
चुर्क में बुधवार परेड का किया गया निरीक्षण –
स्थानीय संवाददाता
आज दिनांक 23.07.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन श्री रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद अधिकारीगण, समस्त शाखाओं के पुलिसकर्मी एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे। इसके उपरांत सीओ सदर द्वारा पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा शाखाओं में की जा रही कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके पश्चात रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया, जिसमें ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, कानूनी अध्ययन एवं अनुशासन संबंधी गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा आरटीसी मेस, पुलिस बैरक, शौचालय, कम्युटर कक्ष, आरटीसी स्कूल इत्यादि का जायजा लिया गया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए ।