
श्री बाला जी महाविद्यालय पकड़ी नौनिया द्वारा अनाधिकृत एवं अवैध रूप से छात्र का किया जा रहा है मानसिक आर्थिक शोषण
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, जनपद के अंदर शिक्षा के नाम पर स्कूल विद्यालय महाविद्यालय चलाने वाले कुछ ऐसे प्रबंध तंत्र जनपद महाराजगंज के स्थल पर पनप रहे हैं जिनका शैक्षणिक विकास के नाम पर पैसा छापने वाली कारखाने लगा डालें है। इसी रूप में एक महाविद्यालय पकड़ी नौनिया का नाम आ रहा है। इस महाविद्यालय में छात्रों का मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उनके भ्रष्टाचार के संबंध में विपिन वर्मा बीटीसी छात्र प्रथम वर्ष के द्वारा जनपद जिलाधिकारी महाराजगंज को एवं थाना कोतवाली सदर महाराजगंज को फीस के अवैध वसुली करने ,मारने व पीटने के संबंध में प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया गया कि सीसीटीवी कैमरा बंद कर मुझे कक्षा से बाहर निकाल कर प्राचार्य कक्ष में लेजाकर पशुवत व्यवहार कर घसीट कर बाहर निकाला और निकालकर प्रधानाचार्य समेत चार लोगों द्वारा गाली देते हुए मारा पीटा गया ।उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह खुद को जान बचाकर भागा नहीं तो मेरे साथ और भी कुछ हुआ होता।उन्होंने ने बताया कि मेरा कसूर यही था की विद्यालय द्वारा जबरन वसूली करने की बात कहीं जाने पर मेरे साथ पाशुवत व्यवहार करना न केवल अन्याय पूर्ण है बल्कि मानव गरिमा का हनन शिक्षा के अधिकारों का उल्लंघन तथा भ्रष्टाचार की प्रत्यक्ष प्रमाण है ।उसने जिलाधिकारी महाराजगंज, नजदीकी थाना वह संलग्न जिम्मेदार विभागों को अपनी समस्या गंभीरता से देखने के लिए और उनकी जांच करने के लिए हर जगह प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है यही नहीं विद्यार्थी के द्वारा छात्रवृत्ति शुल्क 500 रुपए मार्कशीट वेरिफिकेशन के नाम पर 1200 रुपए इंटर्नशिप पत्र शुल्क के नाम 100 रुपए पुस्तकालय शुल्क वाचनालय शुल्क परिचय पत्र शुल्क निर्धन छात्र का शुल्क पत्रिका संस्कृति का शुल्क प्रयोगात्मक शासन मनीष शुल्क परीक्षा शुरू नामांकन और अन्य संयुक्त कई माधो में मुझे धन का आहरण किया गया। छात्र विपिन द्वारा जनपद स्तर ही नहीं विभागीय अधिकारियों तक प्रदेश के लखनऊ में जाकर कभी कई जगहों पर दरवाजा खटखटाया लेकिन दबंग प्रबंध तंत्र के वजह से अब तक न तो जिलाधिकारी के द्वारा ना तो पुलिस के द्वारा किसी तरह की जांच पड़ताल अब तक नहीं की गई।