
यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु
यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरुक किया गया।
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सिद्धार्थ के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा जनपद महराजगंज नगर क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में आज दिनांक 19.07.2025 को स्कूल के छात्र और छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया कि नाबालिग छात्र और छात्राओं को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के बारे में बताया गया तथा साथ ही साथ रोड क्रॉस करने के नियम के बारे में बताया गया।