
*अब आशा और सफाई कर्मी नहीं बनेंगे
बीएलओ*
संवाददाता – शिवम राज गोरखपुरी
*शिक्षा मित्र ,पंचायत मित्र व ग्राम सेवक बनेंगे बीएलओ इन्हें दी जाएगी मतदाता सूची बनाने की कमान*
गोरखपुर। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची सुधार एवं नवीन नाम बढ़ाने की जिम्मेदारी से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से आशा और सफाई कर्मी से कार्य नहीं लिया जाएगा जबकि बीएलओ के कार्य को शिक्षामित्र, पंचायत मित्र व ग्राम सेवक को सौंप कर इन्हें मानक आईडी आवंटित किया जाएगा। आज तहसील सदर सभागार में 321 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर के साथ बैठक की अध्यक्षता अपर एसडीएम सदर/एआरओ आरती साहू ने करते हुए निर्देशित किया।
मालूम हो कि आगामी वर्ष में पंचायत चुनाव होने की चर्चा शुरू हो गई है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम सभाओं व उसके टोले मंजरों में रहने वाली जनता हेतु मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया की रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर अब आशा और सफाई कर्मचारी पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार करने से कोसों दूर रहेंगे। बैठक में बताया गया की पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने हेतु बीएलओ का कार्य शिक्षा मित्र पंचायत मित्र व ग्राम सेवक के द्वारा किया जाएगा जिन्हें मानक आईडी उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में 321 पिपराइच विधानसभा के सुपरवाइजर ने प्रतिभा कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी ली बैठक में नायब तहसीलदार पिपराइच /ईआरओ अरविंद नाथ पांडेनायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला मौजूद रहे।