
लमुहा ताल में युवक की डूबने से मौत,24 घंटे की तलाश के बाद एसडीआरएफ ने शव को किया बरामद
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,परतावल बाजार के लमुहा ताल में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दूधनाथ प्रसाद के पुत्र सनोज के रूप में हुई है।
गुरुवार से लापता सनोज के बारे में एक स्थानीय युवक ने परिजनों को सूचित किया कि वह तालाब में नहाते समय डूब गया है। तालाब के किनारे मृतक के कपड़े और चप्पल मिलने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई।
सूचना मिलते ही परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। लगभग 24 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह तालाब के बीच से शव को बरामद कर लिया गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।