
*ब्रिगेडियर उस्मान के पैतृक गाँव बीबीपुर में मना बलिदान दिवस*……
*घोसी विधायक सुधाकर सिंह ने अकोल्ही – बीबीपुर संपर्क मार्ग पर परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान की याद में स्मृति द्वार का किया शिलान्यास*…..
*क्षेत्रवासियों ने जनपद मुख्यालय पर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की प्रतिमा लगाए जाने की दोहराई माँग*……
*****************************
*सत्यप्रकाश गुप्त*
*वरिष्ठ प्रतिनिधि*
*अमूल्यरत्न न्यूज़ सिपाह इब्राहिमाबाद मऊ*
******************************
*सिपाह इब्राहिमाबाद …..मऊ…. उत्तर प्रदेश*
जनपद मऊ के ग्राम बीबीपुर में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले *अप्रतिम सेनानायक ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान* का 77 वाँ बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर *सांसद अफजाल अंसारी, सांसद राजीव राय , सांसद सनातन पाण्डेय, घोसी के विधायक सुधाकर सिंह,* *विधायक सुहेल अंसारी, पूर्व विधायक अमरेश चंद पाण्डेय व अब्बास अंसारी, राजेन्द्र मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदेनी उर्फ साधु ,* *मुसाफिर प्रसाद यादव, शिक्षक उमेश चंद पाण्डेय, सदस्य जिला पंचायत सुभाष चन्द यदुवंशी, हरिश्चंद्र यादव, प्रधान विक्रमा मौर्य*,*मुन्ना गुप्ता* आदि ने 1948 के भारत – पाक युद्ध में ब्रिगेडियर उस्मान के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धा – सुमन अर्पित किये | वक्ताओं ने राष्ट्र रक्षा की खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर बलिदानी की स्मृति स्वरूप उनके गाँव अथवा जनपद में अभी तक कुछ भी उल्लेखनीय कार्य न होने पर अफसोस जताया |