
चोरी की नियत से रात मे रेकि कर रहे युवको को कुत्तो ने दौडाया
भवानी छापर बजार – भवानी छापर बजार मे रात मे चोरी की नियत से घुमने वाले युवको के हौसले बुलंद होते जा रहे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानी छापर चौराहे पर जहा पुरी रात पुलिस का पहरा रहता है वहा से मात्र पचास मिटर की दुरी पर सिरसिया बाबु के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही पत्रकार का एक श्रीवास्तव मार्केट के नाम से एक काम्प्लेक्स है जिसमे कई तरह की दुकाने है । वही रात लगभग साढे बारह बजे कुछ युवक दुकानो की चोरी की नियत से रेकी कर रहे थे रेकि के दौरान ही युवक छत की तरफ बढ़े तबतक कुत्तौ ने भौकना शुरु कर दिया और आस पास के लोग जग गए लोगो के जागने की भनक पाकर चोर भाग निकले। सवाल ये उठता है कि शराब पकडने मे माहिर पुलिस से क्या अब चोरो को डर नही लग रहा है या चौराहे पर एक जगह गाडी खडी कर सायरन बजाने वाली व शराब तस्करो की भनक पाते ही उनके पिछा करने वाली पुलिस रात मे चोरी की नियत से घुमने वाले लोगो पर कंट्रोल नही कर पा रही है । वही यह पहली बार नही है पहले भी जहा पुलिस बैठकर पहरा देती है वही पाच से दस मिटर की दुरी पर कई दुकानो मे चोरी की वारदात हो चुकि है।जिसके बाद भी गस्ती को लेकर कोई बदलाव नही हुआ ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या पहरा केवल शराब तस्करो को को पकडने और वसुली करने के लिए होता है क्या रात मे चोरी की नियत से घुम रहे लोगो पर प्रशासन अंकुश नही लगाना चाहता या रात मे एक जगह बैठकर आराम फरमाते हुए ड्युटी प्वाइंट ड्यूटी चेक करने आने वाले थाने की गाडी का इंतजार करते रहते है।