
मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी,कोतवाल मय प्रभारी यातायात ने करौल बस्ती में बधवाई राखी
महराजगंज, आज रक्षाबंधन का त्योहार जोर शोर पर रहा बहनों ने अपने भाई के हाथों में रक्षाबंधन बाधकर आशीर्वाद का आदान प्रदान किया।यहाँ तक ही नही आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के प्रेम में ओतप्रोत रक्षाबन्धन के अवसर पर करौल बस्ती में पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल व यातायात प्रभारी अपने साथियों सहित पहुँच कर,मौजूद बहनों से रक्षाबन्धन बधवाया।रक्षाबंधन बंधवाने के बाद उन मौजूद करौल बहनों को मिशन शक्ति के सम्बंध में जागरूक किये।जिसमे महिला थानाध्यक्ष महराजगंज भी मौजूद रही।