
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, जिले के जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुनय कुमार झा जिलाधिकारी महाराजगंज विशिष्ट अतिथि सोमेन्द्र मीना पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके साक्षी प्रभाकर मणि त्रिपाठी जिला सूचना अधिकारी रहेंगे।
कार्यक्रम में जिले के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, क्लब के संरक्षक गण,सभी ब्यूरो चीफ और सभी तहसीलों के निवर्तमान अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन पत्रकारिता जगत के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और उनके नए कार्यकाल को प्रारंभ करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों को निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगे।
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का यह आयोजन जिले में पत्रकारिता और समाज के बीच संवाद को और मजबूत करेगा। क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से पत्रकारिता क्षेत्र को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
जिले में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम न केवल पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हैं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को भी उजागर करते हैं। आयोजकों ने सभी पत्रकारों और संबंधित व्यक्तियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।