झूलनीपुर नहर पटरी सड़क पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार बेटे की मौत, मां और मासूम भतीजा की हालत गंभीर
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर नहर पटरी सड़क स्थित टोंगरी पुल
के पास सोमवार शाम करीब पांच बजे कार की चपेट में एक बाइक आ
गई। जिस दौरान बाइक सवार मां, बेटा और मासूम भतीजा गंभीर रूप
से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से तीनों
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया।
जहां पर डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां और भतीजे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मची रही। जानकारी के मुताबिक मेघौली खुर्द गांव निवासी अमरजीत (30) बाइक से अमहवा गांव गए थे। जहां पर अमरजीत बाइक से मां परमावती देवी (60) और मासूम भतीजे ऋषभ (3) को लेकर वापस घर लौट रहे थे। अभी वह लोग झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग स्थित टोंगरी पुल के पास पहुंचे थे। इस बीच उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। जिस दौरान बाइक सवार अमरजीत और उनकी मां परमावती देवी और मासूम भतीजा ऋषभ घायल हो गए। वही हादसे के कुछ देर बाद बाइक चालक अमरजीत की मौत हो गई। मृत अमरजीत का एक बेटा और एक बिटिया है। घटना के बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृत अमरजीत छह माह पहले सऊदी अरब से कमाकर घर लौटा था। उसके बाद से वह विदेश नही गए। घर पर ही छोटी सी दवा की दुकान चलाते थे। वही इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कनौजिया ने कहा की मामले की जानकारी मिली है। घायलों का इलाज परिजनों की ओर से कराया जा रहा है। जबकि अमरजीत के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई की जा रही है।

