
*दिनांक-29.10.2024*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
*थाना करौंदीकला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गजेन्द्रपुर में दिनांक 27.10.2024 को हुई हत्या के सम्बंध में 04 नफर वांछित अभियुक्तगण व बरामदगी घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (01 अदद रक्त रंजित कुल्हाड़ी) के साथ गिरफ्तार*
थाना करौंदीकला में *मु0अ0सं0- 210/2024 धारा- 3(5)/333/103/109* भा0न्या0सं0 में नामित वांछित अभियुक्तगण *1.बिन्दे हरिजन पुत्र श्रीराम उम्र करीब 38 वर्ष 2.अरविन्द हरिजन पुत्र श्रीराम उम्र करीब 45 वर्ष 3. महन्थलाल उर्फ केपी हरिजन पुत्र भग्गूराम उम्र करीब 30 वर्ष 4.सुनीता पत्नी बिन्दे हरिजन उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम गजेन्द्रपुर* थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा दिनांक 29.10.2024 को ग्राम अमरेमऊ स्थित बौद्ध मन्दिर के पास से समय करीब 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के बतायेनुसार अभियुक्त बिन्दे हरिजन की निशांदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक अदद रक्त रंजित कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) की बरामदगी करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. SO श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह
2. उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार शुक्ला
3. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप
4. HC अशोक यादव
5. का0 सत्येन्द्र सिंह
6. का0 परवेन्द्र सिंह
*मीडिया सेल*
*जनपद सुलतानपुर*