
छोटे बच्चो में खाद्य एवं लेखन सामग्री बांट जगाया शिक्षा की अलख…………….
सरहरी संवाददाता – अवधेश कुमार दुबे
भटहट ब्लाक के ग्राम सभा करमौरा दूबे टोला में मंगलवार को मध्यांध आई वाई डी . एफ एवं विश्वनाथ कान्ती देबी फाउण्डेसन के तत्वाधान छोटे गरीब बच्चो में शिक्षा की अलख जगाने के लिए स्कूल बैग लेखन सामग्री के साथ ही खाद्य समग्री भी बितरीत की गयी……………
गोरखपुर जिले के तमाम ग्राम सभाओ में शिक्षा की अलख जगाने के क्रम में मंगलवार को मध्याह ग्राम सभा करमौरा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गरीब एवं असहाय परिवार के छोटे बच्चो के बीच खाद्य पदार्थ लेखन सामग्री के साथ ही बच्चो को स्कूल बैग भी प्रदान किया गया ताकि बच्चे स्कूल जाकर पठन पाठन सुगमता से कर सके कार्यक्रम के संरक्षक अवधेश दूबे एवं संजय दूबे ने बताया कि शुरुआती दौर में आज लगभग दो दर्जन बच्चो के बीच बितरित किया गया जल्द ही वितरण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया जायेगा कार्यक्रम राकेश दूबे व कृष्णा दूबे के संचालन में बच्चो में सामग्री बितरित की गयी कार्यक्रम में राजेश दूबे, मुकेश कन्नौजिया , आदर्श दूबे के साथ ही कई गणमान्य उपस्थित रहे