
बेटी दिवस,एक मीठी मुस्कान है बेटी
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,मां का गुरूर और पिता का सम्मान होती हैं बेटियां। माता लक्ष्मी का वरदान होती हैं बेटियां। नन्हें कदमों से उनके घर की आभा बढ़ जाती है। जिस घर में न हों बेटियां वहां वीरानगी छा जाती है। ये बेटियां ही तो हैं, जो जीवन का आधार हैं। यही वजह है कि बिना बेटियों के इंसान के अस्तित्व की कल्पना मुमकिन नहीं है। मां, बहन और पत्नी के रूप में यह अपनी सभी खुशियों का बलिदान देने से भी नहीं चूकतीं। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इन्हें वाजिब आदर, सम्मान और प्रेम दें, जिसकी वो हकदार हैं। डॉटर कोट्स, बेटी पर शायरी और बेटी पर स्टेटस, बेटी के प्रति प्रेम भाव जाहिर करने का एक आसान तरीका है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम 50 से अधिक इमोशनल फादर डॉटर कोट्स और मदर डॉटर कोट्स बताने जा रहे हैं।
“बढ़ जाती है आंखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियां ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर।
तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।
घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर, बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।
जरूरी नहीं कि चिरागों से ही रोशन हो जहां,
घर में उजाले के लिए एक बेटी ही काफी है।
हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती हैं।
फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,
बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है।
बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती हैं।
पिता का प्यार तो हर बेटी को मिलता है,
मगर, बेटी का प्यार मुश्किल से नसीब होता है।”