
-
खबर विशेष
भादो के महीने में चल रहा चतुर्दिक मंदी का दौर ……..
-
छोटे कारोबारी व दिहाड़ी मजदूर परेशान
*******************************
सत्य प्रकाश गुप्त
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज …..सिपाह इब्राहिमाबाद ….मऊ …. उत्तर प्रदेश
********************************
कहते हैं, “कभी भादो के महीने में मनुष्यों को तो रोजी – रोटी की किल्लत होती ही थी, सुदूरवर्ती क्षेत्रों व आसमान की ऊँचाइयों तक को तय करने वाले पक्षियों को भी दाने मयस्सर नहीं हो पाते थे | हालांकि हालात अब काफी बदल चुके हैं फिर भी जन संख्या विस्फोट और बेरोजगारी व मँहगाई की मार से जनसामान्य त्रस्त है | दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अभी भी भादो की छाया से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं | जानकारी के अनुसार अब से लेकर पितृपक्ष ( लगभग सवा महीने तक ) व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तीज – त्योहार अथवा अन्य मांगलिक तिथियों के न होने के कारण कारोबारी गतिविधियाँ काफी हद तक प्रभावित रहेंगी | तो दूसरी ओर क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही बरसात के कारण भवन निर्माण सहित दूसरे संरचनात्मक कार्यों के ठप्प चल रहे होने से दिहाड़ी मजदूर भी खस्तेहाली से दो – चार हैं |
बैंक से कर्ज लेकर छोटा – मोटा कारोबार करने वाले कई कारोबारियों रामू, परमेसर, नखड़ू, बरसाती तथा परानू आदि ने बताया कि, भादो के महीने व लगातार बारिश के चलते दुकानदारी का काम बहुत ढीला चल रहा है लिहाजा परिवार का खर्च चला पाना मुश्किल हो रहा है | ऐसे में वे कर्ज की किस्तों का भुगतान कैसे करें, इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं, खासकर तब जब वसूली के लिए बैंककर्मी बेहद सख्ती बरतने लगे हों |