फर्जी जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड बनाने/साइबर फ्राड करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
महाराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा श्री अनिरुद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना सजनू यादव के नेतृत्व मे आज दिनांक 24/08/2024 को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड बनाने/ साइबर फ्राड करने वाले का पर्दाफाश किया गया।फर्जी वेबसाईट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, बनाये जाने के सम्बन्ध में महेन्द्र प्रजापति प्राथमिक विद्यालय चन्दा खास निचलौल जनपद महराजगंज के आईडी व रबर के कृत्रिम क्लोन बनाकर साइबर,ऑनलाइन फ्रॉड आदि । मु0अ0सं0 16/2024 धारा 319 (2),318 (4), 336(3), 338, 61 (2), 340 (2) BNS, 66 (D) आईटी एक्ट आधार अधिनियम 2016 की धारा- 35 अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
02अदद लैपटाप,02अदद प्रिन्टर, 04 अदद रबर के बायोमेट्रिक क्लोन, 01 अदद आइरिस डिवाइस, 01 अदद वेबकैम मय लैम्प, 01 अदद फिन्गर प्रिन्ट स्कैनर, 01 अदद जीपीएस, 02 अदद लैपटाप, चार्जर मय केबल 05 अदद,01 अदद लैमिनेशन मशीन, 01 अदद पेपर स्कैनर मशीन, 04 अदद मोबाइल, 24 अदद आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र 07 अदद, 34 अदद् आधार कार्ड की रशीद, आधार कार्ड बनाने का फार्म 76 अदद, भरा हुआ व आधार कार्ड बनाने का फार्म सादा बिना भरा हुआ 13 अदद, व 860 रुपये नगद गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 319(2),318(4),336(3),338,61(2)/340(2)BNS,66D It Act व आधार अधिनियम 2016 की धारा-35
अभियुक्त का विवरण-
1- राजू कुमार पुत्र छोटकन प्रसाद निवासी डोमा खास थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
बरामद करने वाली साइबर टीम-1. निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज,2. उ0 निरीक्षक अमित यादव ,3. क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव , 4. हे0का0 सत्येन्द्र मल्ल ,5. हे0का0 विजय कुमार गौड़ ,6. हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह ,7. का0 लालबहादुर यादव ,8. का0 पियूषनाथ तिवारी,9. का0 विशाल प्रजापति ,10. म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा ,11. म0का0 गुन्जन यादव।