
“विवाहित की मौत , शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टमए भेजी
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महाराजगंज,सिंदुरिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा मिठौरा मे मंगलवार की देर रात विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है । शक्ति पाण्डेय पुत्री दुर्गेश पाण्डेय उम्र 32वर्ष की शादी बेलौरा थाना सहजनवा जिला गोरखपुर में वर्ष 2017 में जटाशंकर उर्फ शिव पाण्डेय से हुई थी जिनसे कोई बच्चा नहीं था जिसके कारण मृतका परेशान रहती थी। पिता दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि मेरी बेटी की काफी दिनों से बिमार चल रही थी और मेरे पास ही रह रही थी । मंगलवार को रात में उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह मृतका के पिता के सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।