
कोटेदार की अनियमितताओं पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, कोटा हुआ निरस्त
✍️पूरा बाजार अयोध्या विकासखंड पूरा के मडना गांव में राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं और कोटेदार की मनमानी पर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार रंग लाया। ग्रामीणों के आरोपों और ब्लॉक प्रमुख ऊषा सिंह के घर पर हुए धरना प्रदर्शन के बाद, जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कोटेदार बिजेंद्र यादव के कोटे को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार बिजेंद्र यादव गरीब और दलित परिवारों के हिस्से का राशन बिचौलियों को बेच देता था और शिकायत करने पर धमकाता था। इस पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने डीएसओ बृजेश मिश्रा से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। डीएसओ के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर पूजा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
जांच के बाद जिला अधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कोटा निरस्त करने का निर्णय लिया। यह उल्लेखनीय है कि बिजेंद्र यादव की दुकान पहले भी चार बार सस्पेंड हो चुकी थी, लेकिन इस बार जिला अधिकारी के आदेश के बाद कोटा पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से मडना गांव के ग्रामीणों ने विधायक व प्रमुख को धन्यवाद देते हुए कहा अब न्याय की उम्मीद जगी है, और वे प्रशासन के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें उनके अधिकारों का पूरा लाभ मिलेगा और राशन वितरण में पारदर्शिता बनी रहेगी।