
बृजमनगंज थाने पर कार्यरत कांस्टेबल की हृदय गति रुकने से हुई आकस्मिक मृत्यु
महाराजगंज ,
थाना बृजमनगंज में कार्यरत कांस्टेबल विनोद कुमार की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मौत हो गई। जहां इस घटना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध रह गई है।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को सुन गहरा दुख व्यक्त किया है।इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक करके लौटा।
मृतक विनोद कुमार अपने किराए के रूम पर पहुंचते ही अचानक लड़खड़ा कर गिर गया तथा सांसे बंद हो गई। तत्काल वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना बृजमनगंज थाना को दी।घटना की सूचना मिलते ही समस्त पुलिस स्टाफ वहा पहुंचकर आनन फानन में सीएचसी बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया ,अंत में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को सुनकर क्षेत्र के लोगों का हजूम अस्पताल पर उमड़ने लगा। मृतक विनोद कुमार काफी लंबे समय से बृजमनगंज थाने पर ड्यूटी के कारण क्षेत्र में काफी चर्चित एवं लोकप्रिय थे। उसने पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस स्थापित करने का हमेशा प्रयास किया ।
एसओ सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि परिवार के आने तक मृतक कांस्टेबल का शव आइस बाक्स मे सीएचसी बृजमनगंज पर रख इंतजार किया जा रहा है ।
मृतक के परिजन के पहुंचने के बाद ही पीएम के लिए कार्यवाही की जाएगी ।