खूंखार कुत्ते का खौफ,11 व्यक्तियों को बनाया शिकार,ग्रामीण डरे
महाराजगंज,थाना कोतवाली अंतर्गत गौनारिया बाबू में एक खूंखार कुत्ते ने ग्यारह व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया जिसका खौफ ग्रामीणों में देखने को मिला एक तरफ स्वतंत्रता दिवस का जश्न का माहौल था तो वही दूसरी तरफ गांव में डर का माहौल बन गया । कुत्ते ने जिसे जहां भी पाया अपना शिकार बना डाला एक बकरी को अपना शिकार बनाया तो लोग सतर्क हो गए लेकिन एक एक करके बच्चो समेत ग्यारह व्यक्तियों को उसने अपना शिकार बना डाला।
जिसको काटा उनमें अनुराधा अंब्रिश,राजेंद्र पांडेय,कृष्णमुरारी,प्रेम,निशा ,कमलेश,
लक्की ,एक रिश्तेदार समेत 11 व्यक्ति कुत्ते के शिकार हो गए । जैसे ग्रामीणों में इसकी भनक हुई तो डंडा लेकर दौड़ाने लगे लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी और कुत्ता इतना शिकारी निकला की खेतो में जाकर छुप गया। फिलहाल सभी शिकार हुए व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंच अपना इलाज करा रहे है।यही कुत्ता रात मे राजमंदिर पहुचा और नौ लोगो को काट लिया।जिसमे रामवृक्ष,शिवम,करीना,प्रीती, सुशील,विनय , विरेंद्र पासवान, मंजीत को काट कर घायल किया है।
