
मुख्य विकास अधिकारी ने मलीन बस्ती मे पहुँच कर अति कुपोषित बच्चे को लिया गोद
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – जयप्रकाश जायसवाल

गोरखपुर।जिले मे आजकल मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के निर्देशन मे बाल विकास सेवा विभाग द्वारा शुरू किया गया नवाचार मिशन खिलखिलाहट अभियान के तहत अति कुपोषित बच्चो को गोद लेकर जनपद के विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभागीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित कराने के अलावा स्वैच्छिक रूप से गोद लेकर उन्हे शीघ्रतम कुपोषण मुक्ति के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीना द्वारा मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र-सिविल लाइन्स गोरखपुर के एक नव चिन्हित सैम बच्चे श्रेयांश को गोद लिया गया जो कि इंद्रा बाल विहार के पास मलिन बस्ती का निवासी हैIबच्चे की मां चौका बर्तन करती है और पिताजी मजदूरी करते हैंI पूर्व मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद ली गयी बच्ची आद्या के स्वस्थ, सुपोषित होने के बाद इस बच्चे को गोद लिया गया। सैम बच्चे श्रेयांश का वजन लिया गया जिसमे वजन 7.200 किग्रा०, लम्बाई 75 सेमी० दर्ज हुआI मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चे की माँ को पोषण पोटली प्रदान की साथ ही सैम बच्चो के लिए दवाएं भी उपलब्ध कराया।मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बच्चो के अभिभावकों का पोषण और स्वास्थ्य संवर्धन को लेकर काउंसलिंग किया।एसीएमओ डॉ ए के चौधरी ने बच्चे के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एएनएम को निर्देशित किया। मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, सबन्धित ए एन एम आदि ने मोहल्ले मे माता बैठक भी किया।इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी, गोरखपुर राज मणि वर्मा द्वारा भी आंगनबाड़ी केन्द्र- शिवपुर शहबाजगंज के एक नव चिन्हित सैम बच्चे प्रियांशु को गोद लिया गयाI बच्चे के पिता घर सजावट का काम करते हैं एवँ माँ गृहणी हैंI जिला विकास अधिकारी, गोरखपुर द्वारा पूर्व में भी सैम बच्चे को गोद लिया गया था जो कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ चूका हैI प्रियांशु का वजन लिया गया जिसमे वजन 5.500 किग्रा०, लम्बाई 70 सेमी० दर्ज हुआI बच्चे को पोषण पोटली प्रदान किया गया तथा अभिभावक को संतुलित आहार, स्वच्छता एवं साफ सफाई टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच आदि के बारे में जानकारी दी गईI मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बच्चो की वृद्धि निगरानी कराते हुए बच्चों के खानपान स्वच्छता एवं टीकाकरण पर जागरूकतापूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए गये बच्चो का विभिन्न समयांतराल पर मुलाक़ात कर उनकी प्रगति का मूल्यांकन करते हुए शीघ्र ही कुपोषण मुक्त किया जाएगा।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि सीडीओ के निर्देशन में ज़िला स्तरीय एवम् विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अति कुपोषित बच्चों को लगातार गोद लेते हुए उन्हें कुपोषण मुक़्त कराया जा रहा है।